दिल्ली लेबर वेलफेयर वोर्ड के माध्यम से कंस्ट्रक्शन वर्कर को सहायता राशि देगी दिल्ली सरकार-केजरीवाल

दिल्ली लेबर वेलफेयर वोर्ड के माध्यम से कंस्ट्रक्शन वर्कर को सहायता राशि देगी दिल्ली सरकार
37127 पंजीकृत कंस्ट्रक्शन वर्कर्स को तत्काल मिल जाएगी सहायता राशि
9149 कंस्ट्रक्शन वर्कर्स का पंजीकरण पूरा होते ही मिल जाएगी पांच हजार की सहायता राशि
दिल्ली सरकार ने लाॅक डाउन के दौरान निर्माण कार्य से जुड़े दिहाड़ी मजदूरों को 5-5 हजार रुपये की सहायता राशि देने की प्रक्रिया तेज कर दी है। दिल्ली सरकार ने दिल्ली लेबर वेलफेयर बोर्ड के तहत पंजीकृत मजदूरों को सहायता राशि देने के लिए एलजी अनिल बैजल के पास फाइल भेज दी है। फंड की फाइल पर एलजी की अनुमति मिलते ही दिल्ली सरकार सभी पंजीकृत दिहाड़ी मजदूरों के खाते में निर्धारित सहायता राशि भेज देगी। वहीं, निर्माण कार्य से जुड़े करीब 9149 दिहाड़ी मजदूरों का अभी तक बोर्ड के तहत पंजीकृरण नहीं हो पाया है। इन सभी का पंजीकरण कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, ताकि इन्हें भी शीघ्र राहत राशि दी जा सके। गौरतलब है कि कोरोना के प्रकोप से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए प्रधानमंत्री ने 24 मार्च की रात 12 बजे दिल्ली समेत पूरे देश में 21 दिन का लाॅक डाउन कराने की घोषणा की है। दिल्ली सरकार ने इससे पहले ही 23 मार्च की सुबह 6 बजे से ही दिल्ली में लाॅक डाउन की घोषण कर दी थी। दिल्ली सरकार लाॅक डाउन की वजह से लोगों को हो रही परेशानियों को कम करने का पूरा प्रयास कर रही है। प्रतिदिन काम करके घर का खर्च चलाने वाले दिहाड़ी मजदूरों की मदद को लेकर दिल्ली सरकार काफी गंभीर है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लाॅक डाउन के दौरान निर्माण कार्य से जुड़े दिहाड़ी मजदूरों को राहत देते हुए उन्हें 5-5 हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। यह सहायता राशि दिल्ली लेबर वेलफेयर बोर्ड के तहत पंजीकृत मजदूरों को दी जानी है। दिल्ली लेबर वेलफेयर बोर्ड के तहत कुल 37127 मजदूर पंजीकृत हैं, जबकि 9149 मजदूरों का अभी पंजीकरण नहीं हो पाया है। दिल्ली सरकार ने सहायता राशि देने के लिए एलजी अनिल बैजल के पास इसकी फाइल भेजी है। एलजी से फाइल की मंजूरी मिलते ही पंजीकृत दिहाड़ी मजूदरों के खाते में सहायता राशि भेज दी जाएगी। वहीं, जिन मजदूरों का अभी तक पंजीकरण नहीं हुआ है, उनका पंजीकरण कराया जा रहा है। पंजीकरण के बाद इनके खाते में भी राशि भेज दी जाएगी। —
लोगों की परेशानियां कम करने का हर संभव प्रयास कर रही दिल्ली सरकार
कोरोना वायरस के प्रकोप से दिल्ली वासियों को बचाने और लाॅक डाउन के दौरान हो रही परेशानियों को कम करने के लिए दिल्ली सरकार लगातार सकारात्मक प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत सभी मंत्री और विधायकों के अलावा जरूरी सेवाओं से जुड़े सभी विभागों के अधिकारी दिन-रात लोगों की मदद में लगे हुए हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद सब की निगरानी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने परेशानियों को कम करने के उद्देश्य से पेंशन प्राप्त करने वाले 8.5 लाख विकलांगों, विधवाओं व बुजुर्गों की अप्रैल माह की पेंशन राशि दोगुना करके देने की घोषणा की है। यह राशि 7 अप्रैल तक लाभार्थियों के खाते में भेज दी जाएगी। दिल्ली में रह रहे करीब 72 लाख राशन कार्ड धारकों को इस माह 5 किलो की बजाय 7.5 किलो गेहूं और चावल दिया जाएगा। नाइट सेल्टरों में दोपहर और रात में मुफ्त भोजन की व्यवस्था की गई है। यहां कोई भी व्यक्ति आकर खाना खा सकता है। उससे कोई पूछताछ नहीं की जाएगी। इसी तरह, निर्माण कार्य से जुड़े दिहाड़ी मजदूरों को भी लाॅक डाउन के दौरान घर का खर्च चलाने के लिए मुख्यमंत्री ने 5-5 हजार रुपये देने की घोषणा की है। इसके साथ लोगों से लगातार अपील की जा रही है कि वे एक-दूसरे की मदद करें। इसके परिणाम स्वरूप मदद के लिए काफी लोग आगे आ रहे हैं। कुछ मकान मालिकों ने लाॅक डाउन के दौरान अपने किराएदारों का किराया नहीं लेने की घोषणा की है। जबकि कुछ कंपनी मालिकों ने कर्मचारियों को पूरी तनख्वाह देने की घोषणा की है।
Delhi Government will assist construction workers through Delhi Labour Welfare Board 37127 registered construction workers will get the assistance immediately. 9149 construction workers will get the assistance of Rs 5,000 as soon as registration is complete
The Delhi government has expedited the process of assisting Rs 5,000 to the daily wage labourers associated with the construction work during the lockdown. Yesterday, Hon’ble Chief Minister of Delhi Mr Arvind Kejriwal made the announcement. 
The Delhi government has already sent the file to Hon’ble Lieutenant Governor of Delhi Mr Anil Baijal on the said matter. The Delhi government will send the assistance amount to the account of all registered daily wage labourers as soon as it gets Hon’ble LG’s nod.
Around 9149 daily wage labourers have not been registered under the board yet but the process of registration of all these people already started, so that they can also be given relief amount soon.
There are a total of around 37127 registered (with Delhi Labour Welfare Board) labourers. To tackle the Coronavirus outbreak India is under 21 days lockdown. The Delhi government is working hard to ensure every basic facility to the people. The Delhi government is very concerned with the economic crisis faced by the poor people due to this lockdown, therefore, Mr Kejriwal yesterday announced the assistance. 
Delhi government is doing everything possible to reduce the problems of the people
The Government of Delhi is continuously making positive efforts to save the people of Delhi from the outbreak of Coronavirus and to reduce the troubles during the lockdown. All the Cabinet minister and MLAs are working on the ground to ensure the basic facilities to the people. 
Hon’ble Delhi CM is monitoring the whole work himself. Amid the surge in cases of Coronavirus in Delhi, CM Arvind Kejriwal announced a heap of measures, such as doubling pension under various pension schemes of the Delhi government, free ration for 72 lakh beneficiaries and free food in the night shelters across the city. The government has also decided to provide 7.5 kilos free rations to 72 lakh beneficiaries attached to ration scheme for one month. Earlier, wheat was available at Rs. 2/kg, rice at Rs.3/kg and sugar at Rs. 13/kg. Now, the ration will be provided free of cost at 50% more quantity than normal entitlements for April. The Delhi government has also decided to double the pension under the widow pension scheme for 2.5 lakh beneficiaries, the old-age pension scheme for 5 lakh beneficiaries, and disability pension scheme for 1 lakh beneficiaries. The beneficiaries will get the pension amount for March and April, by April 7.