What is Soil Health Card Scheme
Soil Health Card Scheme को मृदा स्वास्थय कार्ड योजना से भी पहचाना जाता हे. यह योजना भारत सरकार जरिये सन 2015 में लायी गयी थी. सॉइल हेल्थ कार्ड स्कीम के तहत government की किसानो के लिए एक सॉइल कार्ड जारी करने की स्कीम हे|
इस योजना का मुख्य हेतु किसानो को मिट्टी की गुणवत्ता का अध्ययन करके अच्छी फसल प्राप्त करने में सहायता करने का हे. मिट्टी फसलों के लिए सबसे ज्यादा जरुरी होती हे|
मिट्टी की क्वालिटी अच्छी होगी तो फसल अच्छी होगी अगर मिट्टी की क्वालिटी अच्छी नहीं होगी तो फसल भी अच्छे से नहीं हो पायेगी|
इसी वजह से भारत सरकार ने किसानो के लिए यह कार्ड जारी किया हे. इस योजना के अनुसार सरकार का तीन साल के अंदर ही पुरे भारत देश में लगभग १४ करोड़ किसानो को यह कार्ड जारी करने का उद्देश्य किया गया हे इस सॉइल हेल्थ कार्ड में एक रिपोर्ट छपेगी, हालाकि किसानो को अपने खेत और जमीन के लिए तीन साल में केवल १ बार दी जाएगी.